"नारी"
"नारी"
"इस धरा पर पुरुष प्रजाति ने इस धरा की हर वस्तु पर विजये हासिल की है,चाहे वो धन,सम्पति,शक्ति,ज्ञान या अधिपत्र क्यो न हो उसने इस धरा की हर वस्तु को जीता है,पर नारी प्रजाति ने उस विजये पुरुष को ही जीत लिया है,जिसने इस धरा पर किसी भी वस्तु-मात्र पर अपना अधिपत्र हासिल नही किया है,इसलिये इस धरा की सर्वशक्तिशाली सिर्फ एक ही प्रजाति है,जिसे पुरुष प्रजाति नारी कहके पुकारता है"
#Mukesh Namdev
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें